कैसे बिना दर्द की मौत देती है इच्छामृत्यु की मशीन, स्विजरलैंड ने दी इसे कानून मंजूरी

वीडियो डेस्क। इच्छामृत्यु के बारे में खूब सुना होगा। लेकिन एक मिनट में बिना दर्द के मौत देने वाली मशीन के बारे में सुना है? स्विजरलैंड सरकार ने इस सुसाइड मशीन को इस्तेमाल को कानूनी मंजूरी दी है। जब जिदंगी मौत से भी ज्यादा तकलीफ देने लग जाए तब इच्छामृत्यु की जरूरत पड़ती है।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 08 2021, 01:44 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। इच्छामृत्यु के बारे में खूब सुना होगा। लेकिन एक मिनट में बिना दर्द के मौत देने वाली मशीन के बारे में सुना है? स्विजरलैंड सरकार ने इस सुसाइड मशीन को इस्तेमाल को कानूनी मंजूरी दी है। जब जिदंगी मौत से भी ज्यादा तकलीफ देने लग जाए तब इच्छामृत्यु की जरूरत पड़ती है। इस मशीन को ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जो ला इलाज गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। या जिंदा लाश बन गए हैं।  इच्‍छामृत्‍यु को अंग्रेजी में यूथनेशिया (Euthanasia) कहते हैं। एग्जिट इंटरनेशनल (Exit International) नाम की संस्था के डायरेक्टर डॉ. फिलिप निट्स्के (Dr Philip Nitschke) ने इस 'मौत की मशीन' को बनाया है। उन्हें 'डॉ. डेथ' भी कहा जाता है। 
 

Related Video