जांबाज बिटिया का Video... लुटरों ने मोबाइल लूटा तो भिड़ गई छात्रा, 300 मीटर तक बाइक संग घिसटती रही

वीडियो डेस्क। गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो ट्यूशन से लौट रही एक छात्रा का है। जहां छात्रा निशा अपनी सहेलियों के साथ ट्यूशन से पढ़कर लौट रही थी। तभी कुछ बाइक सवारों ने निशा का मोबाइल छीन लिया। निशा मोबाइल को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गई। 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 09 2022, 08:27 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो ट्यूशन से लौट रही एक छात्रा का है। जहां छात्रा निशा अपनी सहेलियों के साथ ट्यूशन से पढ़कर लौट रही थी। तभी कुछ बाइक सवारों ने निशा का मोबाइल छीन लिया। निशा मोबाइल को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गई। 300 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई। निशा के घुटने छिल गए और वो कमजोर पड़ गई लेकिन हिम्मत नहीं हारी। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि निशा को बचाने के लिए उसकी दो सहेलियां भी बदमाशों की बाइक के पीछे दौड़ लगा रही हैं। घटना के तुरंत बाद निशा पुलिस चौकी पहुंची। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। छात्रा का उपचार कराया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। 
 

Related Video