आईफोन या एंड्रॉइड: दोनों में कौन है सबसे तेज... ये वीडियो कर देगा आपका भ्रम दूर, 2 करोड़ लोगों ने देखा

वीडियो डेस्क।  आईफोन या एंड्ऱॉइड(Iphone Vs Android) फोन कौन सा आपके लिए बेहतर इस बात को लेकर आपके मन में कई सवाल आते होंगे। किसकी स्पीड तेज है और कौन धीमा है इस बात को लेकर भ्रम में रहते होंगे।

Asianet News Hindi | Published :
Share this Video

वीडियो डेस्क।  आईफोन या एंड्ऱॉइड(Iphone Vs Android) फोन कौन सा आपके लिए बेहतर इस बात को लेकर आपके मन में कई सवाल आते होंगे। किसकी स्पीड तेज है और कौन धीमा है इस बात को लेकर भ्रम में रहते होंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो आपके भ्रम को खत्म कर देगा। एक साथ एक ही एप कौन से फोन में पहले खुलेंगे आपको पता चल जाएगा। सोशल मीडिया पर 33 सेकेंड के इस वीडियो में एक iPhone और एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन को एक साथ रखा गया है। यूजर दोनों पर एक साथ क्लिक करता है। ये देखने के लिए कि कौन सा पहले खुला। अगर आपको भी जानना है कि कौन से फोन बेहतर है तो आपको भी ये वीडियो देखना होगा।
 

Related Video