पाकिस्तान में हिंदू खिलाड़ी पर अत्याचार शोएब अख्तर के खुलासे के बाद एक्शन में बीजेपी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की टीम से खेल चुके एक हिन्दू खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

| Published : | | Updated : Dec 27 2019, 02:59 PM IST
Share this Video

वीडियो डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की टीम से खेल चुके एक हिन्दू खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक टीवी चैट शो में उन्होंने कहा कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया हिंदू था इस वजह से उसके साथ भेदभाव किया जाता था। अख्तर ने कहा कि टीम के खिलाड़ी कनेरिया को लेकर ये तक कहते थे कि वो दानिश कनेरिया के साथ खाना क्यों खाते हैं. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है।

 अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर लिखा 
अगर दानिश कनेरिया जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को पाकिस्तान में हिंदू होने के कारण इतनी बुरी तरह से व्यवहार किया जाता है, तो कोई केवल हमारे इस्लामी पड़ोस में सामान्य गैर-मुस्लिमों की दुर्दशा की कल्पना कर सकता है। और अगर सीएए उन्हें भारत में शरण देता है, तो मुसलमानों, कांग्रेस और कम्युनिस्टों को इसका विरोध क्यों करना चाहिए?
 

Related Video