मैदान पर लौटा सबसे बड़ा लड़ाका, जैसे ही बल्ला उठाकर नेट्स की ओर बढ़ा तो गूंजने लगा ये नारा

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जब एमएस धोनी टीम के पहले प्रैक्टिस सत्र में भाग लेने के लिए उतरे तो यहां महौल अभ्यास सत्र जैसा नहीं बल्कि ऐसा था जैसे चेन्नै की टीम आज ही अपना आईपीएल मैच खेलने जा रही हो। 

| Updated : Mar 03 2020, 04:30 PM
Share this Video


वीडियो डेस्क। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जब एमएस धोनी टीम के पहले प्रैक्टिस सत्र में भाग लेने के लिए उतरे तो यहां महौल अभ्यास सत्र जैसा नहीं बल्कि ऐसा था जैसे चेन्नै की टीम आज ही अपना आईपीएल मैच खेलने जा रही हो। यहां धोनी को अभ्यास करता देखने के लिए सैकड़ों फैन्स इक्ट्ठा हुए और स्डेडियम पर धोनी-धोनी के नारे गूंज रहे थे।

Related Video