नीरज चोपड़ा के सम्मान में बड़ा फैसला: हर साल जैवलिन थ्रो डे मनाएगा देश, फाइनल हुई ये तारीख

वीडियो डेस्क। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा के सम्मान में एक बड़ा ऐलान किया गया है। अब से हर 7 अगस्त को जेवलिन थ्रो डे के रूप में मनाया जाएगा। भारतीय एथलेटिक महासंघ ने इस खेल से युवाओं को जोड़ने के लिए ये फैसला लिया है। 

| Updated : Aug 10 2021, 02:16 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा के सम्मान में एक बड़ा ऐलान किया गया है। अब से हर 7 अगस्त को जेवलिन थ्रो डे के रूप में मनाया जाएगा। भारतीय एथलेटिक महासंघ ने इस खेल से युवाओं को जोड़ने के लिए ये फैसला लिया है।  इसके लिए 7 अगस्त का दिन ही इसीलिए चुना गया है। आपको बता दें बीते 7 अगस्त को ही नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। जेवलिन थ्रो डे को लेकर नीरज ने कहा, '7 अगस्त को एथलेटिक्स फेडरेशन जेवलिन थ्रो डे मनाएगी। यह ऐतिहासिक है कि संघ ने मेरी उपलब्धि को याद करने के लिए ये तरीका अपनाया। मैं बेहद खुश हूं। उन्होंने खुशी जताते हुए खुद को भाग्यशाली भी कहा है। 
 

Related Video