फुटबॉलर ने भरे मैदान में किया प्यार का इजहार, घुटनों पर बैठ गर्लफ्रेंड को पहनाई रिंग


वीडियो डेस्क। अमेरिकी फुटबॉल प्लेयर हसनी डॉटसन स्टीफेंसन ने रविवार को मेजर लीग सॉकर (MLS) में मैच के बाद मैदान पर ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। उस वक्त ग्राउंड में हजारों दर्शक मौजूद थे। इस घटना के बाद सभी दर्शक 10 मिनट तक ताली बजाते रहे। हसनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।हसनी ने सैन जोस अर्थक्वेक के खिलाफ अपने क्लब मिनेसोटा एफसी के 2-2 से मैच ड्रॉ होने के बाद गर्लफ्रेंड पेट्रा वुकोविच को मैदान पर बुलाया। फिर उन्होंने घुटने के बल बैठकर दर्शकों और खिलाड़ियों के सामने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। फुटबॉलर ने इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग भी पहनाई।फुटबॉलर हसनी की गर्लफ्रेंड पेट्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर प्रपोजल की तस्वीर शेयर की है।
 

| Updated : Jul 05 2021, 07:00 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। अमेरिकी फुटबॉल प्लेयर हसनी डॉटसन स्टीफेंसन ने रविवार को मेजर लीग सॉकर (MLS) में मैच के बाद मैदान पर ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। उस वक्त ग्राउंड में हजारों दर्शक मौजूद थे। इस घटना के बाद सभी दर्शक 10 मिनट तक ताली बजाते रहे। हसनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।हसनी ने सैन जोस अर्थक्वेक के खिलाफ अपने क्लब मिनेसोटा एफसी के 2-2 से मैच ड्रॉ होने के बाद गर्लफ्रेंड पेट्रा वुकोविच को मैदान पर बुलाया। फिर उन्होंने घुटने के बल बैठकर दर्शकों और खिलाड़ियों के सामने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। फुटबॉलर ने इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग भी पहनाई।फुटबॉलर हसनी की गर्लफ्रेंड पेट्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर प्रपोजल की तस्वीर शेयर की है।
 

Related Video