महिला खिलाड़ी ने दी सचिन को ओवर खेलने की चुनौती, 5 साल बाद मैदान पर उतरे मास्टर ब्लास्टर

 ऑस्‍ट्रेल‍िया के जंगलों में लगी भीषण आग के प्रभाव‍ितों की मदद के ल‍िए एक मैच खेला गया। जिसमें सच‍िन तेंदुलकर 'र‍िटायरमेंट से लौटते' हुए बल्‍लेबाजी में हाथ आजमाए। मेलबर्न के जंक्‍शन ओवल पर खेले गए इस चैर‍िटी मैच में बैट‍िंग के ल‍िए उतरे सच‍िन ने ऑस्‍ट्रेल‍िया की मह‍िला तेज गेंदबाज एल‍िसे पैरी का सामना क‍िया। करीब साढ़े पांच साल बाद पहली बार क्र‍िकेट के दौरान पर बैट‍िंग करने आए सच‍िन ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा।

| Published :
Share this Video

वीडियो डेस्क।  ऑस्‍ट्रेल‍िया के जंगलों में लगी भीषण आग के प्रभाव‍ितों की मदद के ल‍िए एक मैच खेला गया। जिसमें सच‍िन तेंदुलकर 'र‍िटायरमेंट से लौटते' हुए बल्‍लेबाजी में हाथ आजमाए। मेलबर्न के जंक्‍शन ओवल पर खेले गए इस चैर‍िटी मैच में बैट‍िंग के ल‍िए उतरे सच‍िन ने ऑस्‍ट्रेल‍िया की मह‍िला तेज गेंदबाज एल‍िसे पैरी का सामना क‍िया। करीब साढ़े पांच साल बाद पहली बार क्र‍िकेट के दौरान पर बैट‍िंग करने आए सच‍िन ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा।
 

Related Video