साउथ की इस खूबसूरत अदाकार को गूगल ने बनाया नेशनल क्रश 2020, देखें वीडियो और तस्वीर

वीडियो डेस्क। कन्नड़ सिनेमा की ख़ूबसूरत और लोकप्रिय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को गूगल ने नेशनल क्रश घोषित किया है। सर्च इंजिन गूगल ने एक्ट्रेस को National Crush Of India 2020 Female घोषित किया।

Share this Video

वीडियो डेस्क। कन्नड़ सिनेमा की ख़ूबसूरत और लोकप्रिय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को गूगल ने नेशनल क्रश घोषित किया है। सर्च इंजिन गूगल ने एक्ट्रेस को National Crush Of India 2020 Female घोषित किया। गूगल में नेशनल क्रश सर्च करने पर रश्मिका का नाम परिणामों में मिलता है। इसी के साथ ट्विटर पर भी रश्मिका नेशनल क्रश हैशटैग के साथ ट्रेंड होने लगीं। 24 साल की रश्मिका दक्षिण और उत्तर भारत में खूब लोकप्रिय हैं। रश्मिका ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु फ़िल्मों में काम किया है। साल 2016 में फिल्म Kirik Party से रश्मिका ने डेब्यू किया था। वो फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई थी। इस फिल्म के लिए रश्मिका की एक्टिंग की भी खूब सराहना की गई। 

Related Video