जम्मू-कश्मीर के रामबनमें मारे गए 3 आतंकी, बुलेटिन में देखें 5 बड़ी खबरें

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, बटोट इलाके में 5 आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इनमें से तीन एक घर में छिप गए थे। आतंकियों ने एक नागरिक को बंधक बना लिया। इसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर अभियान चलाया। करीब चार घंटे चली मुठभेड़ के बाद नागरिक को छुड़ा लिया गया।
कशमीर में 3 जगहों पर आतंकी हमला

| Updated : Sep 29 2019, 01:54 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


बड़ी खबर-1
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, बटोट इलाके में 5 आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इनमें से तीन एक घर में छिप गए थे। आतंकियों ने एक नागरिक को बंधक बना लिया। इसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर अभियान चलाया। करीब चार घंटे चली मुठभेड़ के बाद नागरिक को छुड़ा लिया गया।
कशमीर में 3 जगहों पर आतंकी हमला

बड़ी खबर-2
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी दुनिया में हर दरवाजा खटखटा रहे हैं और अपना मजाक उड़वाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भारत की स्कॉर्पीन वर्ग की दूसरी पनडुब्बी INS खंडेरी को नौसेना में शामिल किए जाने के बाद रक्षा मंत्री ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में कहा कि कुछ ऐसी ताकतें हैं जो भारत के तटीय क्षेत्र में मुंबई जैसे हमले दोबारा करना चाहती है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।

बड़ी खबर-3
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर राजनीतिक हिंसा में जान गंवाने वाले बीजेपी के 80 कार्यकर्ताओं का तर्पण किया। इस दौरान नड्डा के नाथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष मौजूद थे। रस्म का आयोजन कोलकाता के बड़ाबाजार गंगा घाट पर किया गया।
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर राजनीति तेज

बड़ी खबर-4
मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में  भारी बाशिश की वजह से हाल बेहाल है। बारिश ने यहां ऐसा कहर बरपाया है कि सड़क से लेकर अस्पताल तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। आलम यह है कि पटना में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। यहा के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में घुटने से अधिक पानी भरा है। राज्य के कई रेल मार्ग बारिश की वजह से बंद हैं।मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन के लिए राज्य के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। 
 
बड़ी खबर-5
शिखर धवन बोलें, समय आने पर संन्यास की घोषणा कर देंगे धोनी
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समय आने पर संन्यास ले लेंगे। धवन ने कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई अहम फैसले लिए हैं और इसी तरह वो संन्यास का अहम फैसला भी समय पर ले लेंगे। धोनी की कप्तानी में डेब्यू  करने वाले धवन ने कहा है कि धोनी हर खिलाड़ी का मजबूत और कमजोर पक्ष जानते हैं इसलिए वो अपने भविष्य को लेकर भी सही फैसला लेंगे।

Related Video