दिल दहला देंगे राजस्थान के Video: कहीं प्रिंसिपल ने छात्रों को रौंदा तो कहीं दलित को पानी पीने की सजा

राजस्थान के जैसलमेर जिले की खबरों ने हैरान कर दिया दो वीडियो सामने आए हैं। जहां स्कूल में प्रिसिंपल की दबंगई देखने को मिली तो कही दलित शख्स ने मटके से पानी पिया तो उसे बुरी तरह से पीटा गया 

| Updated : Sep 15 2022, 07:28 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान के अलग अलग जिलों से आई खबरें आपको हैरान कर देंगी। कहीं शिक्षा के मंदिर में छात्र जलील हुए तो कहीं दलित को पानी पीने की सजा मिली है। वहीं 2  साल की मासूम ने 8 घंटे तक मौत से लड़ाई लड़ी। पहली घटना राजस्थान के जैसलमेर शहर की है जहां जिस स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ छात्र धरना दे रहे थे उसी प्रिसिंपल ने स्कूल का मुख्य द्वार नहीं खोलने पर उसने अपनी कार से गेट को टक्कर मारी और अपनी कार सीधे अंदर ले गई जिससे कार की चपेट में आने से एक छात्र घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के बाद से हंगामा मचा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्षों की सुनवाई कर रही है। 
वहीं राजस्थान के जैसलमेर के डिग्गा गांव के रहने वाले चुतराराम को कुछ लोगों ने इसलिए मारा कि प्यास लगने पर दुकान के बाहर रखे एक मटके से पानी पी लिया। जिस पर राजपूत समाज के कुछ युवकों ने दलित युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। साथ ही उसके कान पर एक हथियार से हमला भी किया जिससे वह बुरी तरह से चोटिल हो गया है। जिसका फिलहाल इलाज जारी है। वही मामले में युवक ने गांव के ही नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 
राजस्थान के दौसा जिले के आभानेरी गांव में 100 फीट गहराई में बोरवेल के गड्ढे में गिरी 2 साल की मासूम को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। मासूम जैसे ही बोरवेल से निकलकर मां की गोद में आई तो मासूम ने सुकून की सांस ली। फिलहाल मासूम को एहतियात के तौर पर नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। आंगन में खेलते हुए कुएं में गिर गई थी। 
 

Related Video