राजस्थान: कोचिंग संचालक के बटे का अपहरण, 9 साल के बेटे के लिए बिलखती मां, हाथ फैलाकर बोली मेरा लाल लौटा दो

इम्पल्स कोचिंग संचालक महावीर हुड्डा का बेटा गिरीश नाना के साथ स्कूटी पर स्कूल जा रहा था। तभी बिना नम्बरों की बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने झुंझुनूं बाइपास के पास बच्चे को किडनेप किया। राजस्थान के सीकर की घटना से पूरे प्रदेश में बवाल मचा है 

Rakhi Singhal | Updated : Oct 04 2022, 05:26 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में आज सुबह एक बड़ी कोचिंग संचालक के 9 वर्षीय बेटे का स्कूल जाते समय  अपहरण कर लिया गया। इम्पल्स कोचिंग संचालक महावीर हुड्डा का बेटा गिरीश वीर तेजा कॉलोनी स्थित घर से नाना के साथ स्कूटी पर स्कूल जा रहा था। तभी बिना नम्बरों की बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने झुंझुनूं बाइपास के पास अपनी गाड़ी स्कूटी के आगे लगा दी। इसके बाद उसमें से उतरे बदमाश जबरन उसे उठाकर गाड़ी में डालकर फरार हो गए। सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत नाकाबंदी करवाई। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने भी मौका मुआयना किया। फिलहाल आरोपियों का अब तक सुराग नहीं लगा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

Related Video