धनतेरस पर रखा था नौकर... भाई दूज पर 40 लाख की चोरी कर हुआ फरार, जयपुर में बड़ी वारदात

राजस्थान के जयपुर में नौकर ने घर में काम करने वाली नौकरानी को त्यौहार मनाने के लिए घर भेज दिया था।  पीछे से वह घर में अकेला था। घर में रखे 25 लाख के गहने और 20 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गया। 

Rakhi Singhal | Updated : Oct 28 2022, 03:45 PM
Share this Video

जयपुर में नौकर द्वारा कारित किए जाने वाले अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है । ताजा मामला श्याम नगर थाना क्षेत्र का है । श्याम नगर में जनपथ पर रहने वाले जुगल किशोर शर्मा ने धनतेरस के दिन ही नौकर विष्णु रखा था।  दिवाली पर उसे इनाम और मिठाई दी ,लेकिन भाई दूज पर नौकर हाथ दिखा गया।  करीब 25 लाख रुपए के जेवर और ₹200000 कैश लेकर फरार हो गया । नौकर ने घर में काम करने वाली नौकरानी को त्यौहार मनाने के लिए घर भेज दिया था।  पीछे से वह घर में अकेला था पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। जुगल किशोर और उनका परिवार भाई दूज की शाम जगतपुरा में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के यहां गया था।

Related Video