Video: जोधपुर में भगवा झंडा को लेकर दो गुटों में बवाल... पुलिस ने झड़प का यूं निकाला तोड़ और निपटा दिया मामला

वीडियो डेस्क। जोधपुर के जालोरी गेट चौराहा पर ईद के झंडे और बैनर लगाने को लेकर ईद की पूर्व संध्या पर हुए विवाद में मंगलवार अलसुबाह तक पुलिस में शांति बनाकर ईदगाह में नमाज अदा करवाई। नमाज के बाद एक बार फिर जालोरी गेट सर्किल पर दो समुदाय के लोगों के बीच फिर से बवाल हुआ। लोगों ने पथराव किया वाहनों में तोड़फोड़ की। 

| Updated : May 03 2022, 12:24 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। जोधपुर के जालोरी गेट चौराहा पर ईद के झंडे और बैनर लगाने को लेकर ईद की पूर्व संध्या पर हुए विवाद में मंगलवार अलसुबाह तक पुलिस में शांति बनाकर ईदगाह में नमाज अदा करवाई। नमाज के बाद एक बार फिर जालोरी गेट सर्किल पर दो समुदाय के लोगों के बीच फिर से बवाल हुआ। लोगों ने पथराव किया वाहनों में तोड़फोड़ की। लोगों का विरोध था कि सर्किल पर भगवा झंडा क्यों? भगवा लगेगा तो हमारा भी लगाना पड़ेगा। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए भगवा झंडे को उतार कर तिरंगा झंडा लगा दिया। पुलिस को इस दौरान हालात नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी पथराव में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। पुलिस ने सर्किल खाली करवाया और वहां पर तिरंगा झंडा लगाकर शांति कायम की। जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई ने कहा की सभी को कानून की पालना करनी पड़ेगी जो कानून की पालना नहीं करेगा उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी। 
 

Related Video