रास्ते में टकराया पति, पत्नी ने लात-घूंसों से सरेआम धो डाला

पति से नाराज  पत्नी ने उसकी सरेआम पिटाई लगा दी।  घटना शनिवार रात मुख्य बाजार में देखने को मिला। शख्स को बचाने पुलिस पहुंची, तो महिला उन पर भी भड़क उठी।

Share this Video

उदयपुर. शनिवार को यहां भीड़भाड़ वाले मार्केट में पति और पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। हालांकि यहां पत्नी ही पति पर हावी थी। उसने छुट्टा गालियां देते हुए पति को बीच सड़क पीट दिया। इससे पहले कि लोग उसे बचा पाते पत्नी ने पति के कपड़े फाड़ डाले। उस पर लात-घूसें बरसा दिए। बीच-बचाव करने आए लोगों को भी महिला ने दूर रहने का इशारा करते हुए खरी-खरी सुना दी। मौके पर पहुंची पुलिस से भी महिला ने बदतमीजी कर दी।

बताते हैं कि कपल के बीच लंबे समय से झगड़ा चला आ रहा है। इनका मामला कोर्ट में लंबित है। पत्नी का आरोप है कि उसका ससुर और जेठ पुलिस में है, इसलिए मामले की लीपापोती की जा रही है। महिला का कहना है कि वो परेशान है। जब रास्ते में उसे पति दिखा, तो खुद को काबू में नहीं रख सकी।

Related Video