अपनी दुल्हन को 'हवा' में उड़ाकर ले गया हवा सिंह का स्टेशन मास्टर बेटा...

आमतौर पर हर पिता का सपना होता है कि वो अपनी बेटी को राजकुमारी की तरह विदा करे। हरेक पिता अपनी आर्थिक हैसियत के हिसाब से ऐसा करता भी है। इस पिता ने भी यही किया। झुंझनूं की यह शादी यादगार बन गई।

| Updated : Nov 22 2019, 05:12 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

झुंझनूं(राजस्थान). एक पिता का ड्रीम था कि वो अपनी बेटी को आसमान की सैर कराए। शादी के बाद जब उसकी विदाई हो, तो लोग सिर उठाकर उसे देखें। पिता ने इस ड्रीम को पूरा करने हेलिकॉप्टर किराए पर मंगाया। उसने बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर में की। यह अनूठी विदाई देखने को मिली राजस्थान के झुंझुनू के अजीतपुरा गांव में। सालभर पहले जब यह रिश्ता तय हो रहा था, तभी दुल्हन के पिता ने ऐलान कर दिया था कि वो बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से करेगा। अजीतपुरा गांव चिड़ावा कस्बे के नजदीक है। महेंद्र सिंह सोलख ने बताया कि उनकी बेटी रीना उर्फ कंचन अभी पढ़ाई कर रही है। उसे ब्याहने सुल्तान निवासी हवा सिंह का बेटा संदीप लांबा आया था। संदीप नासिक में स्टेशन मास्टर (रेलवे) है।

Related Video