नेताजी जीते पंचायत इलेक्शन, तो कार्यकर्ता ने खुशी के मारे तमंचे पर नचा दिया डांसर को

राजस्थान में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद उम्मीदवार गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाल निकाल रहे हैं। ऐसे ही एक जुलूस में कार्यकर्ता को सनक चढ़ी और उसने तमंचे पर लड़की से डांस करा दिया।
 

| Updated : Jan 23 2020, 04:46 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

धौलपुर, राजस्थान. यह वीडियो चुनाव जीतने के बाद सिर चढ़े नशे की बयानगी है। पंचायत चुनाव जीतने के बाद एक नेताजी का विजयी जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान उनके एक उत्साही कार्यकर्ता ने तमंचा निकालकर डांस करना शुरू दिया। उसने तमंचे दिखाकर डांसर को डांस करने पर विवश किया। साथ ही हवाई फायर भी किया। खुली गाड़ी के ऊपर चल रहे इस डांस को देखकर आसपास के लोग सहम गए। यह वीडियो राजखेड़ा की ग्राम पंचायत चौहान पुरा के गांव रामसिंह पुरा का है। जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होकर पुलिस तक पहुंचा, तो घंटेभर के अंदर ही युवक को पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक का नाम अतरसिंह उर्फ भूरा है। डांस के दौरान कुछ लोग डांसर पर पैसे भी लुटा रहे थे।

Related Video