Video: ट्रैक्टर ट्रॉली और यात्रियों से भरी बस में जोरदार भिड़ंत... बिलखते हुए पीड़ितों ने बताई आंखों देखी

वीडियो डेस्क। आगरा -जयपुर हाईवे पर शुक्रवार अलसुबह ट्रैक्टर ट्रॉली और एक स्लीपर बस में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे डिवाइडर से टकराकर यात्रियों से भरी बस पलट गई।  दुर्घटना में बस चालक को मौत हो गई जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
 

| Updated : Apr 22 2022, 12:58 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। आगरा -जयपुर हाईवे पर शुक्रवार अलसुबह ट्रैक्टर ट्रॉली और एक स्लीपर बस में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे डिवाइडर से टकराकर यात्रियों से भरी बस पलट गई।  दुर्घटना में बस चालक को मौत हो गई जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
यात्रियों ने बताया कि स्लीपर कोच बस उत्तर प्रदेश के उरई से जयपुर जा रही थी। इसी दौरान अलसुबह करीब 3 बजे आगरा - जयपुर हाईवे पर जटौली घना के पास ये हादसा हुआ। बस पलटते ही यात्रियों में चीखपुकार मच गई। यात्रियों ने एक दूसरे की मदद कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। यात्रियों का कहना है कि चालक अकेला ही बस लेकर निकला था, साथ कोई परिचालक नहीं था। चालक काफी तेज बस चला रहा था और तूड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ। 

Related Video