दो ट्रेलरों की जबरदस्त भिड़ंत में आग का तांडव, जिंदा जले 4 लोग, देखें दिल दहला देने वाला मंजर

वीडियो डेस्क। राजस्थान के नागौर के लाडनू में 2 ट्रेलर में भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें टक्कर के बाद दोनों ट्रेलर में आग लग गई ओर 4 लोग जिंदा जल गए। एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया जिसे जयपुर रेफर किया गया है। मामला मंगलवार सुबह का है, लाडनूं के पास मेगाहाइवे पर बाकलिया गांव के निकट दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई। 

Asianet News Hindi | Updated : Jul 15 2020, 03:52 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। राजस्थान के नागौर के लाडनू में 2 ट्रेलर में भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें टक्कर के बाद दोनों ट्रेलर में आग लग गई ओर 4 लोग जिंदा जल गए। एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया जिसे जयपुर रेफर किया गया है। मामला मंगलवार सुबह का है, लाडनूं के पास मेगाहाइवे पर बाकलिया गांव के निकट दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई। आग की लपटे दूर-दूर तक देखी गई आगजनी में 4 लोग जिंदा जल गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लाडनूं व डीडवाना पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया और जेसीबी मशीन की मदद से शवों को बाहर निकाला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि एक ट्रेलर में गेहूं भरा हुआ था तो वहीं दूसरे में बजरी ले जाई जा रही थी।

Related Video