पंजाब में खुलेआम सड़कों पर बेचा जा रहा ड्रग्स... सुनिए नशे में धुत इस लड़की की कहानी

पंजाब में नशे की गिरफ्त से युवा कितना आजाद हुआ है। ये पंजाब के कपूरथला का वीडियो बता देगा। लड़की नशे में धुत अस्पाताल के बाहर बेंच पर बेसुध हालत में मिली। वीडियो में उसने जो बताया वो बेहद चौंकान वाला है 

| Updated : Oct 06 2022, 11:46 AM
Share this Video

पंजाब के नशे से मुक्त करने का दम हर सरकार ने भरा फिर चाहे वो कांग्रेस की रही हो या फिर आम आदमी पार्टी की। लेकिन कपूरथला का ये वीडियो सरकार के सारे दावों की पोल खोल देगा। पंजाब की हकीकत क्या है ये वीडियो बता रहा है। जहां एक लड़की नशे में धुत अस्पताल के बाहर बेंच पर लेटी हुई है। लड़खड़ाती आवाज, बेसुध हालत और ना कुछ होश। ये वीडियो आपको हैरान कर देगा। लड़की का कहना है कि उसका पति कुछ नहीं करता और वो जेल में बंद है। जब उससे पूछा कि तुम्हें ड्रग्स किसने दिए तो बताया कि दोस्तों ने। इतना ही नहीं लड़की का कहना है कि सड़क पर खड़े होकर लोग ड्रग्स मिल जाता है। उसने जगह का नाम भी बताया।  आपको बता दें कि इस क्षेत्र से राणा गुरजीत सिंह इस निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार विधायक हैं। 

Related Video