चीख रही थी बहन तो मारा थप्पड़, भाई बचाने आया तो मार दी गोली.... पुलिस का Video हो रहा Viral

पुलिस ने एक युवक को जो अपने जीजा और बहन के साथ मार्केट घूम रहा था उसे बैग की चेंकिग के लिए कहा जिससे युवक हितेश ने चेकिंग कराने से मना कर दिया।  जिसके बाद पुलिस और दोनों युवक और युवती में झगड़ा हो गया। बहस कर रही बहन को पुलिस ने थप्पड़ जड़ दिया।

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर पंजाब की मोहाली पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां पुलिस ने बहन को थप्पड़ जड़ दिया और उसके भाई को पैर में गोली मार दी। घटना रविवार की बताई जा रही है जहां पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। पुलिस ने एक युवक को जो अपने जीजा और बहन के साथ मार्केट घूम रहा था उसे बैग की चेंकिग के लिए कहा जिससे युवक हितेश ने चेकिंग कराने से मना कर दिया।  जिसके बाद पुलिस और दोनों युवक और युवती में झगड़ा हो गया। बहस कर रही बहन को पुलिस ने थप्पड़ जड़ दिया। बहन के साथ बदमीजी होते देख भाई को गुस्सा आ गया और वो पुलिस पर बसर पड़ा गुस्से में पुलिसकर्मी ने युवक के पैर में गोली मार दी। चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिसकर्मी ने भागने में समझदारी समझी लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिसवाले पर हमला बोल दिया। 
 

Related Video