बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए पिता का अनोखा जुगाड़, वीडियो में देखें क्या किया

वीडियो डेस्क।  माता-पिता अपने बच्चों की हर इच्छा को पूरा करने की कोशिश करते हैं चाहे हालात कैसे भी हो। इसका जीता जागता  उदाहरण पंजाब  के लुधियाना में देखने को मिली। जहां लॉकडाउन में बेटे की साइकिल की फरमाइश पूरी करने के लिए बाप ने देसी जुगाड़ से घर बैठे ही अनोखी साइकिल बना डाली। कोरोना के चलते नई साइकिल न दिला पाने के चलते पिता ने अपने बेटे के लिए अपने हाथों से साइकिल बनाई।  वीडियो लुधियाना के लखोवल गांव का है। जहां 8वीं क्लास में पढ़ने वाले हरमनजोत के लिए पिता ने स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल तैयार की।

Asianet News Hindi | Updated : Aug 27 2020, 02:44 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।   माता-पिता अपने बच्चों की हर इच्छा को पूरा करने की कोशिश करते हैं चाहे हालात कैसे भी हो। इसका जीता जागता  उदाहरण पंजाब  के लुधियाना में देखने को मिली। जहां लॉकडाउन में बेटे की साइकिल की फरमाइश पूरी करने के लिए बाप ने देसी जुगाड़ से घर बैठे ही अनोखी साइकिल बना डाली। कोरोना के चलते नई साइकिल न दिला पाने के चलते पिता ने अपने बेटे के लिए अपने हाथों से साइकिल बनाई।  बताया जाता है कि लुधियाना के लखोवल गांव में रहने वाले 8वीं क्लास में पढ़ने वाले हरमनजोत ने पिता से साइकिल की मांग की थी। मगर कोरोना महामारी के डर से पिता अभी उसे साइकिल नहीं दिला रहे थे। मगर बेटे की ख्वाहिश को पूरी करने के लिए हरमनजोत के पिता ने स्कूटर जैसी दिखने वाली अनोखी साइकिल तैयार की। उन्होंने इसके आगे के हिस्से को बिल्कुल स्कूटर की तरह डिजाइान किया है। जबकि इसे चलाने के लिए पैडल दिए गए हैं। पिता के इस अनोखे एक्स्पेरिमेंट में बेटे ने भी बखूबी साथ दिया।

Related Video