गुरुद्वारे में मत्था टेकने उठा था बुजुर्ग, अचानक पीछे गिर पड़ा और फिर नहीं उठ सका

यह शॉकिंग CCTV फुटेज यह बताता है कि मौत की आहट का कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है। अरदास के वक्त एक बुजुर्ग ऐसा गिरा कि फिर उठा न सका।
 

Share this Video

अमृतसर, पंजाब. यह शॉकिंग CCTV फुटेज जिंदगी और मौत के बीच की दूरी को दिखाता है। कोई भी मौत की आहट नहीं पकड़ सकता। मौत कहीं भी और कभी-भी आ सकती है। यह घटना न्यू तहसीलपुरा स्थित गुरुघर की है। इसी इलाके में रहने वाले परमजीत सिंह भाटिया नियमित गुरुघर आते थे। गुरुवार को भी वे यहां आए थे। वे कुछ देर संगत में बैठे रहे। इसके बाद घर जाने के लिए उठे और मत्था टेकने जैसे ही झुकने को हुए, अचानक पीछे गिर पड़े। लोग समझ ही नहीं पाए और उनकी मौत हो गई। मरमजीत की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

Related Video