Ranveer Allahbadia Obscene Joke 'उलटी कर रहे दिमाग में भरी गंदगी', SC ने कहीं ये 10 बड़ी बातें
anveer Allahbadia Obscene Joke: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को गिरफ्तारी से सुरक्षा दी। उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में गंदी बातें की थीं। इसके चलते उनके खिलाफ कई FIR दर्ज किए गए हैं। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने अल्लाहबादिया को गिरफ्तार किए जाने से तत्काल राहत दी। इसके साथ ही उन्हें जमकर फटकार भी लगाई।