)
श्रीनगर में ब्लैकआउट, ऑपरेशन SHIELD के तहत अचानक अंधेरा | जानिए वजह
श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) 31 मई 2025 (एएनआई): भारत-पाक तनाव के बीच भारत के कई राज्यों में नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल आयोजित की गई। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में ब्लैकआउट मॉकsड्रिल की गई। शहर में ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत ब्लैकआउट अभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे लाल चौक इलाके में थोड़ी देर के लिए अंधेरा छा गया।