बहन की उड़ान मौत बन गई | ‘अहमदाबाद हादसे से पहले के आखिरी शब्द आज भी कानों में गूंजते हैं…’

| Published : Jun 13 2025, 01:05 PM IST
Share this Video

अहमदाबाद, गुजरात, 13 जून 2025, एएनआई: अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लंदन जाने के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही यह विमान एक रिहायशी इलाक़े में गिर गया. एयर इंडिया ने इसमें सवार 242 लोगों में से 241 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. ऐसे में हादसे में मारी गई एक मृतक के परिजन दर्द से टूट गए। उनके भाई ने अपनी बहन के साथ बिताए कुछ आखिरी पलों को याद किया....

Related Video