)
Akhilesh की Security में बड़ी चूक! युवक मंच तक पहुंचा | Azamgarh News
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, 03 जुलाई, 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आजमगढ़ के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने ऑफिस और आवास का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके कार्यक्रम में सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. आजमगढ़ में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एक युवक बैरिकेडिंग को फांदकर मंच तक पहुंच गया. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे हटाने की कोशिश की तो वह वहीं चौकड़ी जमाकर बैठ गया. जानकारी के मुताबिक, जब यह वाकया हुआ, तब अखिलेश मंच पर नहीं थे, लेकिन पार्टी के सभी प्रमुख नेता मंच पर बैठे हुए थे.