Poonch के स्कूल में राहुल गांधी भावुक | बच्चों से मांगी माफ़ी, कहा- अब डरना नहीं
पुंछ, जम्मू-कश्मीर, 24 मई 2025 (एएनआई): पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में कई लोगों ने जान गंवाई इसी बीच दो बच्चों की भी मौत हई...जिस स्कूल में वो बच्चे पढ़ते थे...वहां आज सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पहुंचे...यहां उन्हें देखकर मानो जोश सा भर गया हो...राहुल गाँधी ने यहां बच्चों संग बात करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया...