Prayagraj में चढ़ा गर्मी का पारा | बढ़ी खीरे-खरबूजे की डिमांड, जानिए फायदे

| Updated : May 21 2025, 05:03 PM
Share this Video

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, 21 मई, 2025: शहर में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और गर्मी बढ़ने से सड़कों पर सन्नाटा भी दिख रहा है। गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रहे हैं। वहीं बाजारों में तरबूज, खरबूज, खीरे और ककड़ी की डिमांड भी बढ़ रही है। वहीं ये सभी गर्मी के फल हैं और प्रयागराज में इसकी खेती भी होती है। सुनिए किसान ने इन सबपर क्या कहा... वहीं ग्राहकों ने भी बताया कि खीरा गर्मी से बचने का एक अच्छा उपाय है इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती ओर धूप से भी राहत मिलती है।

Related Video