)
Chenab Bridge के उद्घाटन के बाद हाथ में तिरंगा झंडा लेकर निकले PM Modi, दिखा सबसे खास नजारा
PM Modi ने जब चिनाब नदी पर बने ब्रिज का उद्घाटन किया तो यह पल हर भारतीय के सीने को गर्व सो चौड़ा करने करने वाला था। दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज के उद्घाटन के दौरान राज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वहां मौजूद थे। उद्घाटन दौरान पीएम मोदी हाथ में तिरंगा लेकर ब्रिज पर निकल पड़े। इस नजारे को देखकर ऐसा लग रहा था मानों वह दुनिया को संदेश दे रहे हैं। वह बता रहे हों कि भारतीयों के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। जब वह ठान लेते हैं तो पहाड़ों का सीना चीर सकते हैं और पहाड़ों पर पुल भी बांध सकते हैं।