PM Modi in Bhagalpur: 'महाकुंभ को लेकर भद्दी-भद्दी बातें कर रहे हैं जंगलराज वाले'
बिहार के भागलपुर पहुंचे पीएम मोदी ने लालू यादव पर जोरदार निशाना साधा। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि जंगलराज वाले हमारी धरोहर से, हमारी आस्था से नफरत है। इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है। यह भारत की आस्था, एकता और समरसता का सबसे बड़ा महोत्सव है। काफी संख्या में लोग एकता के महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। बिहार से भी गांव-गांव से श्रद्धालु एकता के महाकुंभ आ रहे हैं। लेकिन जंगलराज वाले महाकुंभ को ही गाली दे रहे हैं। महाकुंभ को लेकर भद्दी-भद्दी बातें कर रहे हैं। राममंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों को बिहार कभी भी माफ नहीं करेगा। बिहार को समृद्धि की ओर ले जाने के लिए हम दिन रात मेहनत करते रहेंगे।