Niti Aayog की मिटिंग में PM Modi और मुख्यमंत्रियों के बीच दिखी गजब की बॉन्डिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ‘Viksit Bharat @2047’ का विज़न देश के सामने रखा। इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पीएम मोदी की पहली बड़ी बैठक थी, जिसमें भविष्य के भारत को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पीएम मोदी ने कहा – "जब हर राज्य विकसित होगा, तभी भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।" इस बैठक में शहरीकरण, पर्यटन, बुनियादी ढांचे और नवाचार जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।