इन देशों के मानसून का नजारा जन्नत से कम नहीं, देर किए बिना बनाएं प्लानमानसून में घूमने का प्लान बना रहे हैं? बाली, कोह समुई, सियोल, श्रीलंका, सिंगापुर, क्वालालंपुर और कैमरन हाइलैंड्स जैसे खूबसूरत डेस्टिनेशन्स का एक्सपीरियंस लीजिए। बारिश में भीगी हरियाली और सुहावना मौसम आपकी ट्रिप को यादगार बना देगा।