Nita Ambani: नीता अंबानी का साड़ियों के प्रति प्यार जगजाहिर है। उनके पास बेशकीमती साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। हाल ही में उन्होंने सोने-चांदी के वर्क वाली ब्लू साड़ी पहनकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
Nita Ambani Saree Fashion: मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी एक बार फिर अपने शाही और एलिगेंट अंदाज से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने एक खास मौके पर रॉयल ब्लू जॉर्जेट साड़ी पहनी। जिसमें गोल्ड और सिल्वर हैंडक्राफ्टेड डिजाइन ने उनके पूरे लुक को बेहद रॉयल बना दिया। यहां पर हम उनके लेटेस्ट साड़ी डिजाइन के साथ कुछ पुराने लुक्स को भी दिखाएंगे जिसे देखकर आप भी अपने लिए कुछ साड़ी की खरीदारी कर सकती हैं।
ब्लू जॉर्जेट साड़ी में दिखीं बेहद ग्रेसफुल
नीता अंबानी ने जो ब्लू जॉर्जेट साड़ी पहनी थी।प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर बारीकी से गोल्ड और सिल्वर जरी वर्क किया गया था। जो एकदम क्लासिक और ट्रेडिशनल फील दे रहा था। यह साड़ी एक ओर जहां पारंपरिक है, वहीं इसका सिल्की फॉल और एलिगेंस इसे बेहद मॉडर्न लुक देता है।
डायमंड ज्वेलरी ने पूरा किया रॉयल लुक
उन्होंने अपने लुक को हीरे की हैवी ज्वेलरी के साथ पेयर किया, जिसमें एक शानदार नेकलेस, इयररिंग्स और मैचिंग ब्रेसलेट शामिल था। यह पूरा सेट उनके आउटफिट को एक परफेक्ट रॉयल टच देता है।
ब्लैक साड़ी विद गोल्डन मिरर वर्क
नीता अंबानी ने कुछ समय पहले ब्लैक साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन मिरर वर्क किया गया था। मिरर के साथ गोल्ड जरी का भी खूबसूरती से इस्तेमाल हुआ था। इस साड़ी के साथ नीता ने गोल्डन ब्लाउज को पेयर किया था। साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए मुकेश अंबानी की पत्नी ने डायमंड ब्रेसलेट और लेयर्ड नेकलेस पहना था। स्टड डायमंड इयररिंग्स ने उनके पूरे लुक में चार चांद लगा दिए थे।
प्योर रेशम और गोल्ड जरी से बना बनारसी साड़ी
नीता अंबानी को बनारसी और कांजीवरम साड़ी पहनना बेहद पसंद है। उनकी साड़ियां खास कारीगरों द्वारा तैयार की जाती हैं, जिनमें बारीक कारीगरी के साथ प्योर रेशम, गोल्ड और सिल्वर ज़री का इस्तेमाल किया जाता है। इस साड़ी को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। फूल-पत्ती वर्क से सजी बनारसी साड़ी में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने इस लुक को उन्होंने मैरून स्टोन नेकलेस और ब्रेसलेट के साथ पूरा किया है। नीता अंबानी का हर साड़ी लुक महिलाओं को प्रेरणा देता है। हालांकि, उनकी तरह महंगी साड़ी हर कोई नहीं खरीद सकता, लेकिन इसी पैटर्न की साड़ियां आपको बाजार में कम कीमत पर भी मिल जाएंगी।