'दायरे में रहकर...हासिल करेंगे' Eid-Al-fitr पर AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने अदा की Namaz

Share this Video

AIMIM चीफ ओवैसी ने ईद की नमाज अदा की। मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों को ईद की मुबारकबाद भी दी गई। ओवैसी ने कई अन्य मुद्दों को लेकर भी बातचीत में खुलकर विचार रखे। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि हमारे मुल्क में अमन मजबूत होगा, सबसे इंसाफ किया जाएगा। हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि जिन खुशकिस्मत लोगों को अल्लाह ने रमजान रखने की ताकत दी, जिन लोगों ने नमाज अदा की, तराबी की नमाज अदा की अल्लाह उन तमाम लोगों की दुआओं को कबूल करे। उम्मीद करते हैं कि आने वाले 11 महीने भी हम अपनी मस्जिदों को ऐसे ही आबाद रखेंगे। हमारी जुबान पर अल्लाह का नाम रहेगा। हम अपने मुल्क को तरक्की की राह पर लेकर जाएंगे।

Related Video