Operation Sindoor पर घमासान जारी...भूपेश बघेल ने सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल

| Updated : May 21 2025, 05:02 PM
Share this Video

छत्तीसगढ़, 21 मई 2025: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम की घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई, लेकिन उनके परिजन आज भी जवाब का इंतजार कर रहे हैं। पाँच आतंकवादी अब तक पकड़े नहीं गए, सेना को कार्रवाई के लिए क्यों नहीं भेजा गया? गृहमंत्री अमित शाह से कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठवाया गया? ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी आतंकवादी फरार हैं। जब हमारी सेना मोर्चा संभाल चुकी थी और पाकिस्तान दबाव में था, तब युद्धविराम की घोषणा क्यों और कैसे हुई? सरकार ने इस पर अब तक कोई स्पष्ट बयान क्यों नहीं दिया? वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले कहते हैं कि पाकिस्तान को पहले जानकारी दे दी गई थी, फिर बाद में सफाई देते हैं। यह भ्रम क्यों पैदा हो रहा है?

Related Video