)
मुंबई में सड़कें बनीं दरिया, गाड़ियां हुईं बंद... बारिश ने मचाया हाहाकार!
मुंबई में बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव देखा जा रहा है। इस बीच तमाम जगहों पर सड़कों पर तालाब जैसी स्थितियां देखने को मिल रही है। कई जगहों पर वाहनों के बंद होने जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं। भारी बारिश के अलर्ट के बीच पुलिस भी लोगों से अपील कर रही है कि निचले इलाकों में सतर्कता रखें। इसी के साथ बेवजह सड़कों पर न निकलने को लेकर भी अपील की जा रही है। तमाम जगहों पर बारिश और जलभराव की वजह से खतरा बना हुआ है। बारिश के बाद जाम की स्थितियां भी देखने को मिल रही हैं।