'सीधा-अपमान, सीधी धमकी फिर भी मुस्कुरा रहे थे मोदी': USAID पर Pawan Khera का करारा पलटवार
USAID पर पवन खेड़ा ने करारा पलटवार करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीधा-अपमान, सीधी धमकी फिर भी पीएम मोदी क्यों मुस्कुरा रहे थे। तमाम अन्य चीजों को लेकर भी पीएम मोदी और बीजेपी पर कांग्रेस ने निशाना साधा।