जब 'सिंदूर' बना 'बारूद' | Modi का 22 Minute Strike खुलासा | Deshnoke से गरजे PM
बीकानेर, राजस्थान: देशनोक की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई के आतंकी हमले पर कड़ा जवाब देते हुए कहा कि "हमने सिर्फ 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया।" मोदी जी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि दुनिया और देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो नतीजा क्या होता है।