जब मंत्री बनकर घर पहुंचे Parvesh Verma, देखें क्या-क्या हुआ । Delhi
प्रवेश वर्मा ने 20 फरवरी को दिल्ली सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ ली। शपथग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी वहां पर देखने को मिली। शपथग्रहण के बाद जब प्रवेश घर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। काफी संख्या में पहले से ही घर पर मौजूद समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल नगाड़ों की ध्वनि वहां पर गूंजती हुई सुनाई दी। समर्थकों में उत्साह देखा गया और फूल भी बरसाए गए। उत्साह में लोग झूमते हुए नजर आए और जमकर नारेबाजी की।