)
Mathura House Collapse : गोविंदनगर में गिरे एक साथ कई मकान, बड़ा हादसा आया सामने
यूपी के मथुरा से रविवार को एक हादसा सामने आया। यहां एक साथ कई मकान अचानक गिर गए। मकानों के ढहने के बाद कई लोगों के नीचे दबे होने की आशंका है। इस बीच जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है। यह पूरी घटना गोविंदनगर इलाके की बताई जा रही है। घटना को लेकर सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इमारत ढह गई है। फिलहाल मौके पर मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी जेसीबी के साथ मौके पर मौजूद हैं। हालांकि कितने लोग फंसे हैं इसको लेकर अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है। अभी लोगों को सुरक्षित निकालकर उन्हें अस्पताल भिजवाने का काम जारी है।