महाकुंभ में 'ज्ञान कुंभ': सतयुगी राज्य दरबार से लेकर FB, इंस्टाग्राम तक, यहां दिखेगा अलग ही नजारा
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है। रोज लाखों करोड़ों लोग यहां पहुंच रहे हैं। यहां ब्रह्माकुमारीज आश्रम ने एक्सहिबिशन लगाया है, जो काफी इंटरेस्टिंग है। यहां राम राज्य, कृष्ण लीला के साथ साथ आज के दौर के सामाजिक मुद्दों पर भी झांकियां लगी हैं।