Kho Kho World Cup 2025: खो खो विलेज में ग्रैंड फिनाले समारोह की झलकियां

| Published : Jan 24 2025, 06:58 PM IST
Share this Video

खो खो विश्व कप 2025 के ग्रैंड फिनाले के रोमांचक जश्न को फिर से जीते हुए देखें, खो खो विलेज के रोमांचक माहौल का गवाह बनें जहां भारत की पुरुष और महिला टीमों ने नेपाल पर जीत हासिल कर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया। सांस्कृतिक उत्सवों, भावुक प्रशंसकों और अविस्मरणीय क्षणों का अनुभव करें जिन्होंने इस कार्यक्रम को भारतीय खेलों में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बना दिया।

Related Video