'क्या होगी इससे ज्यादा बेशर्मी...' केजरीवाल ने बताया पूरा कैलकुलेशन, BJP को फिर सुनाया

| Published : Jan 26 2025, 04:33 PM IST
Share this Video

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में BJP ने जिन महिलाओं को पैसा दिया, अब उनसे पैसा वापस लेने के लिए उन्हें ढूँढ रही है। इससे ज़्यादा बेशर्मी क्या हो सकती है? जानबूझकर Middle Class को मानसिक ग़ुलाम बनाया रहा है। ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि Freebie देश के लिए घातक है, Middle Class Guilt में आ रहा है कि वो मुफ़्त शिक्षा और इलाज नहीं लेगा। और ये सरकार का सारा पैसा दोस्तों पर उड़ा रहे हैं।

Related Video