'बटन दबा... गुल हो जाएगी बिजली और पंखा' Kejriwal ने 20 राज्यों की BJP सरकार की खोल दी पोल
Delhi Election : Arvind Kejriwal ने कहा कि आज योगी जी दिल्ली आए हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि जरा बतायें कि उत्तर प्रदेश में आज भी 6-6 घंटों के पॉवर कट क्यों लगते हैं? आप लोग भी 5 फ़रवरी को झाड़ू के अलावा और कोई बटन मत दबा देना, वरना आपकी बिजली कट जाएगी और हज़ारों के बिल आने लगेंगे।