30 साल बाद खुले मंदिर के द्वार, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी | देखिए भावुक पल

| Updated : May 28 2025, 03:12 PM
Share this Video

बांदीपोरा, जम्मू-कश्मीर, 27 मई, 2025, एएनआई: तीन दशक के बाद एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के बंदीपोरा स्थित संबुल में श्री नंद किशोर मंदिर खोला दिया गया है. अगल-अगल हिस्सों से कश्मीरी पंडित मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने श्री नंद किशोर की जयंती मनाई. मंदिर खुलने के बाद बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों ने एकत्रित होकर हवन-यज्ञ और पूजा-अर्चना की. मंदिर का फिर से खुलना कश्मीरी पंडितों के लिए एक ऐतिहासिक और भावुक क्षण था. कश्मीरी पंडितों ने मंदिर खुलने पर खुशी जताते हुए क्या कहा, सुनिए.

Related Video