30 साल बाद खुले मंदिर के द्वार, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी | देखिए भावुक पल
बांदीपोरा, जम्मू-कश्मीर, 27 मई, 2025, एएनआई: तीन दशक के बाद एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के बंदीपोरा स्थित संबुल में श्री नंद किशोर मंदिर खोला दिया गया है. अगल-अगल हिस्सों से कश्मीरी पंडित मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने श्री नंद किशोर की जयंती मनाई. मंदिर खुलने के बाद बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों ने एकत्रित होकर हवन-यज्ञ और पूजा-अर्चना की. मंदिर का फिर से खुलना कश्मीरी पंडितों के लिए एक ऐतिहासिक और भावुक क्षण था. कश्मीरी पंडितों ने मंदिर खुलने पर खुशी जताते हुए क्या कहा, सुनिए.