पुंछ में तूफ़ान से तबाह स्कूल को फिर बना रही है भारतीय सेना | Army Rebuilds Hope
पुंछ (जम्मू-कश्मीर), 22 मई 2025: यह तस्वीर जम्मू-कश्मीर के सरहदी ज़िला पुंछ की है, जहाँ रात में आए भयंकर तूफ़ान ने स्कूल को काफ़ी नुकसान पहुँचाया था। इस स्कूल को दोबारा बनाने के लिए भारतीय सेना पूरी ताक़त के साथ जुटी हुई है। आसपास के कई स्कूलों की छतें भी उड़ गई थीं, जिससे सड़कों पर यातायात भी बाधित हो गया था। सेना इन स्कूलों की मरम्मत में लगी है, ताकि इस इलाक़े के बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी न हो। सेना ने अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों के तहत पहले स्कूल के मलबे को हटाया, फिर छत के निर्माण का कार्य शुरू किया गया, साथ ही अब स्कूल को एक नई शक्ल दी जा रही है। इसके लिए स्थानीय लोग सेना का तहे-दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं।