Hera Pheri 3 Controversy: Suniel Shetty ने बताया बिना Paresh Rawal के फिल्म का क्या होगा ?
दिल्ली, 20 मई, 2025: अभिनेता सुनील शेट्टी ने अभिनेता परेश रावल के हेरा फेरी 3 से बाहर होने की खबर पर कहा, "हेरा फेरी परेश रावल के बिना नहीं बन सकती..."। उन्होंने कहा, "... यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है और मैं पूरी तरह से टूट गया हूं... अगर कोई ऐसी फिल्म थी जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था, तो वह हेरा फेरी थी... यह 100% परेश रावल के बिना नहीं बन सकती, यह 99% मेरे और अक्षय के बिना बन सकती है... अगर राजू और श्याम को बाबू भैया द्वारा नहीं पीटा जाता है, तो यह काम नहीं करता..."