'जानवर से भी गया गुजरा हो गया है मो. शमी', Ex-Wife Haseen Jahan ने कहा- अब तो सुधर जाओ वरना...

Gaurav Shukla | Published : | | Updated : Jul 03 2025, 01:02 PM
Share this Video

कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 02 जूलाई, 2025: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाईफ हसीन जहां ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि जिस हैसियत से वह अपना जीवन जी रहे हैं, मुझे और मेरी बेटी को भी वही हैसियत बनाए रखने का हक है. उन्होंने कहा कि मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि इतनी लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार मुझे जीत मिली. अब मैं अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दे पाऊंगी और उसका जीवन आसानी से चला पाऊंगी. अगर आप शमी की जिंदगी, उनकी हैसियत, उनकी कमाई को देखें, तो यह रकम उसके मुकाबले कुछ भी नहीं है. हमने करीब 7 साल पहले कोर्ट से 10 लाख रुपये मांगे थे. तब से शमी की आय और महंगाई दोनों ही बढ़ गई है.

Related Video