)
111 दिन से पैदल चल रहे हर्नाम प्रसाद | अमरनाथ के लिए कांवड़ यात्रा का अद्भुत संकल्प
कांवड़ यात्रा 2025 में भक्ति और आस्था की एक मिसाल बने हैं उत्तर प्रदेश के हर्नाम प्रसाद, जो पिछले 111 दिनों से लगातार पैदल चलकर अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं। यह यात्रा अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) पहुंच चुकी है, जहाँ से बात करते हुए उन्होंने अपनी श्रद्धा और संकल्प को साझा किया। इस वीडियो में देखिए कैसे एक आम भक्त, असाधारण भक्ति से प्रेरित होकर बना एक मिसाल।